शिव रुद्र महायज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
2

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगज ।नाग पंचमी के शुभ अवसर कोइनी राम जानकी मंदिर में हो रहे शिव रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा मंगलबार की सुबह निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में कन्या और महिलाओ ने कलश लेकर गंडक नदी बलुहि से जल भर कर रामजानकी मंदिर पहुची जहा विधिपूर्ण यज्ञ की शुभारंभ अयोध्या और काशी तथा मथुरा से पहुचे महात्माओं के द्वारा किया गया बताते चले कि कोइनी राम जानकी मंदिर के महंथ राम नारायण दास के नेतृत्व में आम जन की सहयोग से शिव रुद्र महायज्ञ कराया जा रहा है ।

जिसकी कलश यात्रा राम जानकी मंदिर से कोइनी बाजार होते हुए बलुहि गंडक नदी तक निकाली गयी जहा कन्याओं और महिलाओं के द्वारा गंडक नदी से जल भर कर रामजानकी मंदिर पहुचे जहा विधि पूर्ण यज्ञ शुरू की गई इस यज्ञ में राजू सिंह , राजन सिंह , संतु सिंह , संदीप सिंह ,साहिल सिंह , बी जे पी युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह और बीजेपी कार्यकर्ता चन्दन बाबू ,अजय कुमार राणा प्रताप सिंह ,बजरंग दल अध्यक्ष हेमन्त कुमार महात्मा सचिदानन्द शरण सहीत गणमान्य लोग यज्ञ की कमान संभाले हुए थे । यह यज्ञ 29 जुलाई 2025 से 7 अगस्त 2025 तक चलेगा जिसमे वृंदावन से आये राम लीला मंडली के द्वारा राम लीला का आयोजन प्रति किया जाएगा ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here