विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी में आज स्थानांतरित और प्रोन्नति प्राप्त करने पर संगीता मिश्रा एवं सुरभि पटेल को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावुक ,शिक्षक,कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने विदा किया। श्रीमती संगीता मिश्रा स्थानीय प्रखंड के कठार विद्यालय तथा सुरभि पटेल समस्तीपुर के लिए प्रस्थान किया। अपने शुभकामना संदेश में पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने कहा कि शिक्षण कार्य में अनुशासन, संस्कार और नैतिकता का समावेश समाज को हमेशा दिखना चाहिए। आप लोग हमेशा प्रयास करें कि शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा मिलती रहे।
इस अवसर पर दोनों शिक्षिकाओं को प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा अंग वस्त्र, लेखनी और गीता की पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर विपिन बिहारी तिवारी, राजेश रमण कुमार सिंह सहित सभी साथी शिक्षकों और छात्र -छात्राओं ने भावुक होकर विदाई दी।