शिकारपुर थाना द्वारा वाहन चेकिंग में एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा गोली तथा चोरी का रु.38000/00 के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
24

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिम चंपारण जिले की शिकारपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने देर रात संदिग्ध स्थिति में पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 38 हजार रुपये नकद, चोरी की मोटरसाइकिल, डिक्की खोलने का औजार, आधार कार्ड, चेकबुक व पासबुक बरामद किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण, बेतिया के निर्देश पर 21 जुलाई की रात करीब 10:15 बजे शिकारपुर थाना क्षेत्र के जुड़ी मियां टोला स्थित पुल के पास की गई। वाहन जांच अभियान के तहत जब पल्सर बाइक को रोका गया, तो उस पर सवार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार और नगदी बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुजल कुमार, पिता साजन यादव और जितेंद्र कुमार यादव, पिता स्वर्गीय वसंत यादव के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कोढा थाना क्षेत्र के नया टोला जुडावानगंज, जिला कटिहार के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि बरामद ₹20,000 शिकारपुर थाना क्षेत्र में 21 जुलाई को एक बाइक की डिक्की से चोरी किया गया था, जबकि ₹18,000 की रकम 18 जुलाई को नगर थाना, बेतिया क्षेत्र में एक व्यक्ति से ठगी गई थी।

पुलिस ने बरामद देसी कट्टा और अन्य वस्तुओं के आधार पर शिकारपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here