विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक काले रंग की क्रेटा कार को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब पर “For Sale in Haryana Only” लिखा हुआ है, जिससे साफ है कि यह माल हरियाणा से बिहार में तस्करी कर लाया जा रहा था। गुप्त सूचना और पीछा कर पकड़ी गई कार
मामला 11 अगस्त की सुबह करीब 11:10 बजे का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक क्रेटा कार (नंबर HR26EP6604) धनहा होते हुए चौतरवा की ओर जा रही है, जिसमें शराब की बड़ी खेप छुपाकर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और दिवा गश्ती टीम को सतर्क किया गया।
गश्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और घेराबंदी कर कार को रोक लिया।
गिरफ्तार तस्कर और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों में पहला सोनू कुमार (27 वर्ष) है, जो शशिभूषण यादव का पुत्र और कटैया वार्ड संख्या 15, थाना पिपरा, जिला सुपौल का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सोनू पहले भी पिपरा थाना कांड संख्या 112/23, धारा 414 भा.दं.वि. में नामजद रह चुका है।
दूसरा आरोपी सुशील कुमार (31 वर्ष) है, जो देवकीसुन मंडल का पुत्र और अंडौली वार्ड संख्या 04, थाना किशनपुर, जिला सुपौल का रहने वाला है।
भारी मात्रा में शराब बरामद
कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने 724 पीस ROYAL GREEN ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की, जिनकी कुल मात्रा 357.75 लीटर है। इसके अलावा एक Vivo मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी इस इलाके में हाल के महीनों की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है।
जांच जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।