वीटीआर में जंगली हाथियों के झुंड का लोकेशन ट्रेस, मचाते हैं उत्पात

0
28

गांव की ओर प्रवेश रोकने के लिए उठाए जा रहे एहतियाती कदम

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वीटीआर के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में नेपाली वन क्षेत्र से भटक कर आये जंगली हाथियों की गतिविधियां मंगलवार की शाम को दर्ज की गयी है। वन कर्मियों की टीम को हाथियों के खोजबीन में लगाया गया है।हाथियों की ताजा लोकेशन टी फोर (हाथी नाला) के नजदीक दर्ज की गयी है। उक्त क्षेत्र में हाथी के पग मार्क वन कर्मियों को प्राप्त हुए हैं। उस आधार पर वन कर्मी हाथी की मॉनिटरिंग में जुटे हैं। नेपाली हाथी प्रायः हरियाली और पौष्टिक आहार की तलाश में टाइगर रिजर्व क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और स्वभाव से हिंसक होने के कारण क्षति भी पहुंचाते हैं। इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि नेपाली हाथी स्वभाव से हिंसक और आक्रामक होते हैं।

पहले भी कई बार उत्पात मचा चुके हैं जंगली हाथी

पहले भी नेपाली हाथी इस क्षेत्र में उत्पात मचा चुके हैं।चितवन नेशनल पार्क (नेपाल) की सीमा वीटीआर से सटा होने के कारण यहां बाघ व गैंडा भी भटक कर पहुंचते रहते हैं। अक्सर जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवर घुस आते हैं। इससे ना सिर्फ वहां रह रहे लोगों को बल्कि जानवरों को भी परेशानी होती है। यह पहला मामला नहीं है जब वीटीआर में जंगली हाथी घुस आए हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि जंगली हाथी इस क्षेत्र में आकर उत्पात मचा चुके हैं और अक्सर गांव वाले साथ मिलकर या वन विभाग की मदद से जंगली जानवरों को वापस नेपाल के जंगल की ओर खदेड़ा जाता है। पग मार्क के मुताबिक हाथियों के एक दर्जन की संख्या में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस झुंड में बच्चे भी शामिल हैं।गांव की ओर प्रवेश रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहें हैं। यदि ग्रामीण गांव के आसपास हाथी को देखते हैं तो वे रेंज कार्यालय या स्थानीय वन कर्मचारियों को सूचित कर सकते हैं। हाथी के पगमार्क भी मिले हैं। इसके सहारे वन कर्मियों के द्वारा हाथियो की मॉनिटरिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here