जेई ने चारों के विरुद्ध बगहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की
शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा नगर में बिजली विभाग द्वारा लगातार विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । जिसको लेकर शुक्रवार को भी बिजली विभाग की टीम द्वारा बगहा एक के वार्डों में विद्युत चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ उपभोक्ता बाईपास और टोका लगा कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। बिजली विभाग के कनिये अभियंता शशि भूषण ने बताया कि आनंद नगर वार्ड नंबर 16 में ओम जी चौधरी, आनंद नगर वार्ड नंबर 16 संतोष राम, राम धाम वार्ड नंबर 26 फूलमती देवी, राम धाम वार्ड नंबर 26 सुग्रीव साह द्वारा विद्युत जांच में पाया गया कि विद्युत की चोरी कर रहे है। किसी ने कोई मीटर से बाईपास किया तो कोई ने टोका लगाकर बिजली चोरी कर जला रहे थे । इन सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत जेई शशि भूषण द्वारा बगहा थाना में बिजली विभाग के आर्थिक दंड के साथ प्राथमिक दर्ज करने की अनुशंसा की। जेई ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार ऐसे लोगों की पहचान की जारी है। जिनके द्वारा विद्युत की चोरी की जा रही है। जिन्हें पकड़ कर विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। शुक्रवार के इस विद्युत जांच अभियान में जेई शशि भूषण, लाइनमैन चंदन कुमार, विद्युत कर्मी मोहन स्वर्णकार , विद्युत कर्मी अरविंद कुमार मौजूद थे।