विदेशी शराब के साथ चार चक्का वाहन समेत कारोबारी धराया, गया जेल

0
11

सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट

तू डाल, डाल तो मैं पात,पात जिस कहावत को चरितार्थ कर रहा है बिहार में शराबबंदी आपको बता दे की बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है फिर भी धंधेबाज इसको अंजाम देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है एक तरह से देखा जाए तो बिहार में दारू भगवान की तरह हो गया है जो दिखता कहीं नहीं है पर मिलता हर जगह है। इसी कड़ी में सिवान जिले की उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई सामने आई है। जहां एक कारोबारी के द्वारा सेंटरों कार में लदी विदेशी शराब के साथ बुधवार की शाम गोपलापुर थाना अंतर्गत मुफ्फसिल से शराब की मात्रा कुल 53.280 लीटर के साथ कारोबारी परमेश्वर कुमार शर्मा, पिता-कमलेश शर्मा. सा०- जसौली वार्ड नं-9 थाना-पचरुखी जिला-सिवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उक्त सारी बाते
स०अ०नि० म०नि० प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here