विकास पर सवाल: पंचायत भवन में सीलन देख भड़के डीएम

0
4

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने मांझा प्रखंड के आदमापुर पंचायत में सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए नवनिर्मित पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भवन की गुणवत्ता और निर्माण कार्य का बारीकी से अवलोकन किया गया।जिलाधिकारी ने भवन के भीतर दीवारों पर सीलन देख गहरी नाराज़गी जताई और मौके पर उपस्थित भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से बन रहे इन भवनों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों से कहा—
“सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता ही प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि तय मानकों के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो संबंधित एजेंसी और अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जाए।”बता दें कि आदमापुर पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा और प्रशासनिक कार्यों को केंद्रीकृत करने के उद्देश्य से किया गया है। भवन का उद्घाटन शीघ्र किया जाना है, लेकिन निर्माण में हुई लापरवाही प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी से आग्रह किया कि भवन की मरम्मत समय रहते कराई जाए ताकि पंचायत कार्यालय से जुड़ी सेवाओं में कोई बाधा न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here