वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बाघों के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ दिवस मनाया गया। ग्लोबल टाइगर डे के रूप में मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में वन विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वन विभाग के सौजन्य से प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाघ तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बाघों के संरक्षण और विकास के लिए जागरुकता जरूरी है। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को वन्यजीव संरक्षण के बारे में जानकारी देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।