वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाने में नये थानाध्यक्ष के रूप में मुकेश चन्द्र कुंवर ने बुधवार को योगदान कर लिया। वे इससे पहले बगहा में मेजर सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे।नये थानाध्यक्ष ने योगदान करते वक्त कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा दारू के धंधेबाजों पर भी नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में जहां भी विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना होगी, वहां पुलिस मौजूद रहेगी। पुलिस अपराधियों की नाक में नकेल डालने का काम करेगी। इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा। आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर बाल्मीकि नगर थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।