वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हाथियों को विश्व हाथी दिवस पर दी गई विशेष दावत

0
102

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

विश्व हाथी दिवस पर वीटीआर में हाथियों को मंगलवार को विशेष प्रकार की दावत दी गई। इसमें हाथियों को खाने में गन्ना, केला, सेब गुड़ समेत अन्य चीजें दी गई। हाथियों को खाना विशेष रूप से सजा कर परोसा गया। वीटीआर में फिलहाल कुल चार नर हाथी है। इस अवसर पर रेंजर के हाथियों की विशेषता बताई गई और इनके संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यहां हाथियों का विशेष ध्यान रखा जाता है।वीटीआर प्रशासन के लिए यह केवल दावत नहीं बल्कि यह हाथियों के प्रति हमारी संवेदनशीलता है। हमारे लिए हाथी केवल वन्यजीव नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा हैं।

हाथी बड़ा जानवर है। इसकी पूरी व्यवस्था का ख्याल रखा जाता है।वीटीआर के कालेश्वर स्थित हाथीशाला में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियो को दावत दी गई। इस अवसर पर महावत से लेकर अधिकारी तक बेहद उत्साहित दिखे। जैव विविधताओं से परिपूर्ण वीटीआर की हसीन वादियां और यहां मौजूद पोषक तत्वों से भरपूर भोजन हाथियों को खूब रास आया। राजा, द्रोणा, मणीकंठा और बालाजी के लिए यह दिन खास था। मनपसंद भोजन देखकर वे अपने महावत से मानो लिपटते जा रहे थे।

महावतों ने हाथी के सिर पर लगाया शुद्ध सरसों का तेल

दावत के पहले हाथियों को गंडक नदी में स्नान कराया गया। इसके बाद महावतों ने उनके सिर पर सरसों के तेल की मालिश की। इसके बाद उनके पसंदीदा भोजन का थाल परोसा गया। दावत के लिए दावत के लिए पूर्व में मेन्यू तैयार किया गया था। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के समापन पर हाथियों को पार्क प्रशासन की तरफ से भव्य दावत दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here