वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वेस्ट मटेरियल से बनेगा खाद 

0
12

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

पहली बार वन विभाग के सौजन्य से वाल्मीकिनगर के कोतराहां स्थित वन परिसर में बायोमास प्रसंस्करण इकाई कोको पिट रीसाइक्लिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इसके तहत वेस्ट मटेरियल से खाद बनाई जाएगी। इससे कचरे का रीसाइक्लिग भी जायेगा और खाद भी तैयार हो जाएगी। बताते चलें कि वीटीआर में विलायती बबूल सहित माइकेनिया, यूकोटेरियम, फिनिक्स आदि कई तरह के अनुपयोगी वनस्पति पाई जाती है। अब सभी प्रकार के अनुउपयोगी वनस्पति का उपयोग खाद बनाने के लिए किया जायेगा।
कोको पीट खेती और बागवानी में उपयोगी है।
क्या है कोकोपिट इस बाबत सीएफ नेशिमणि ने बताया कि वेस्ट मटेरियल को रिसाइकलिंग करके कोकोपिट बनाया जाता है। दरअसल, कोकोपिट एक ऐसा फाइबर पाउडर है, जो खेती और बागवानी में मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह पौधों की अच्छी बढ़त में मदद करता है और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे रीसाइक्लिंग करके कई चीजें बनाई जा सकती है। वीटीआर में अभी तक इसका कोई सही प्रबंधन नहीं था, लेकिन अब वाल्मीकि नगर में वीटीआर के कचरे से कोकोपीट बनाने की योजना शुरू की गई है।
.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here