विजय कुमार शर्मा – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार) 02-07-2025
बगहा (नगर परिषद): बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 के पश्चिमी सिमांकन चौराहे पर जल जमाव की गंभीर समस्या से आम लोग बेहद परेशान हैं। लालजी प्रसाद की दुकान से दीपक प्रसाद के घर तक की सड़क पर लगातार पानी भरा होने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब सौ फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ है। इसी वजह से हल्की बारिश में भी सड़क पर गंदा पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को झेलनी पड़ रही है। बच्चे स्कूल जाते समय कीचड़ भरे पानी में गिरकर घायल हो जाते हैं, तो बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या को लेकर 23 मई 2025 को भी सोशल मीडिया पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था, पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों को गंदगी और बदबू से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। मच्छरों के कारण डेंगू और अन्य जलजनित रोगों का खतरा भी मंडरा रहा है।वार्ड वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उत्तर दिशा की ओर एक नया नाला बनाया जाए और लंबित पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो लोगों ने चेतावनी दी है कि वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय निवासी कहते हैं कि बगहा नगर परिषद को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए गंभीरता से कदम उठाना चाहिए, ताकि जनता को जल जमाव, गंदगी और बीमारी के संकट से राहत मिल सके।