वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित – एम्स का नया हेल्थ सेंटर

0
19

विशेष संवाददाता – पश्चिम चंपारण,बिहार
01-07-2025

अब देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधा को और सुगम और सुलभ बना दिया है। AIIMS परिसर में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग (National Centre for Ageing) नाम से एक अलग विभाग शुरू किया गया है, जो पूरी तरह से बुजुर्गों की देखभाल के लिए समर्पित है। यह नया विभाग South Extension पार्ट 2 मार्केट के पीछे, H678+G57, Block D2, अंसारी नगर ईस्ट, नई दिल्ली-110049 पते पर स्थित है, जो कि साउथ एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए इलाज की प्रक्रिया काफी सुव्यवस्थित और सरल बनाई गई है। यहां 6 पंजीकरण काउंटर और 10 अनुभवी एमडी डॉक्टर वरिष्ठ नागरिकों के परामर्श के लिए प्रतिदिन उपलब्ध रहते हैं। मरीज अपना आधार कार्ड लेकर पहुंचें और पंजीकरण करवाएं। डॉक्टर पहले आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लेते हैं, फिर आवश्यकतानुसार जांच और दवाइयाँ लिखते हैं। यदि किसी मरीज को आँखों, यूरोलॉजी, हड्डियों या अन्य किसी विशेष विभाग में सर्जरी या जांच की आवश्यकता होती है, तो उसे उसी परिसर में संबंधित विशेषज्ञ विभाग में रेफर कर दिया जाता है। खास बात यह है कि यहाँ पर सभी प्रकार की जांचें और दवाइयाँ पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। मरीजों की सुविधा के लिए इंतजाम ऐसे किए गए हैं कि अधिकतम 2 से 3 घंटे के अंदर मरीज को परामर्श, जांच और दवा प्राप्त हो जाती है। यह केंद्र बुजुर्गों को सम्मान और प्राथमिकता के साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है, जो कि एक सराहनीय पहल है।

अपील:

यदि आपके परिवार या पड़ोस में कोई वरिष्ठ नागरिक हैं, तो उन्हें इस सुविधा की जानकारी अवश्य दें और ज़रूरत पड़ने पर AIIMS स्थित नेशनल सेंटर फॉर एजिंग भेजें। यह पहल बुजुर्गों के लिए राहत और विश्वास की एक नई किरण साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here