लापरवाही : मरीज के पेट में कपड़ा छोड़ने का आरोप, नीडो हॉस्पिटल सील – चिकित्सक गिरफ्तार

0
24

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण बिहार


ढाका स्थित नीडो हॉस्पिटल में एक गंभीर चिकित्सीय लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने मरीज के पेट में कपड़ा छोड़ दिया, जिससे मरीज की हालत नाजुक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

मरीज को फिलहाल बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान खतरे में पड़ी है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गंभीर आरोपों के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नीडो हॉस्पिटल को सील कर दिया। मौके पर एसडीओ साकेत कुमार, बीडीओ इस्माइल अंसारी, थाना अध्यक्ष राजरूप राय तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कर्नल एन. के. शाह पहुंचे और पूरे अस्पताल परिसर को अपने कब्जे में लिया।

मामले में आरोपित चिकित्सक डा. बुसरा को गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने ले गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अस्पताल सील होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ अक्सर मनमानी और लापरवाही होती है। कई ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे अस्पतालों की नियमित जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here