सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
गोपालगंज। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बलूही बाजार गाँव की रहने वाली चैना देवी (53 वर्ष), पति रामाजी शर्मा का रविवार को रेल हादसे में दर्दनाक निधन हो गया। परिजनों के मुताबिक चैना देवी किसी काम से रेल यात्रा पर निकली थीं। इसी दौरान अचानक उनका कपड़ा ट्रेन में फँस गया, जिससे वे नीचे गिर पड़ीं और गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि चैना देवी अपने गाँव-घर में मिलनसार और धार्मिक स्वभाव की महिला के रूप में जानी जाती थीं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी।