विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बलिया। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और जब इसी स्तंभ को मजबूती देने के लिए कोई आयोजन होता है, तो वह समाज के लिए एक शुभ संकेत बन जाता है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, जनपद बलिया द्वारा 10 अगस्त 2025 को नगरा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नए पत्रकार साथियों का सार्वजनिक रूप से सम्मान करना है।
यह कार्यक्रम पत्रकारिता के नवोदित योद्धाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है। आयोजन स्थल रहेगा पांडेय लाज, नगरा और कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह तथा राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम सिंह। दोनों ही पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय रहकर संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जा चुके हैं। उनके विचार व अनुभव उपस्थित पत्रकारों को दिशा देने का कार्य करेंगे।
इस गरिमामयी आयोजन में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ नवोदित पत्रकारों का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। यह न केवल उनका मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि पत्रकारिता में पारदर्शिता, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को भी स्थापित करेगा।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बलिया जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह सेंगर ने बताया कि पत्रकार साथियों के सम्मान के साथ-साथ यह आयोजन संगठन के उद्देश्यों को आम जनता तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। उन्होंने सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि वे समय से पहुंचकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं और इसे सफल बनाएं।
कार्यक्रम में संवाद, विचार- विनिमय तथा पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पत्रकारों को एक ऐसा मंच मिलेगा जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकेंगे और एकजुटता का प्रदर्शन कर सकेंगे।
बलिया जैसे जिले में जहां पत्रकारिता निरंतर सक्रिय और सजग बनी हुई है, वहां इस तरह का आयोजन पत्रकारों की मेहनत का सम्मान और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को मान्यता देने जैसा है।
यह समारोह उन पत्रकारों के लिए भी प्रेरणा बनेगा जो सीमित संसाधनों में भी समाज के लिए अपनी कलम से क्रांति लाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन से यह संदेश भी जाएगा कि पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज निर्माण की आधारशिला है।
अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों से यह विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे 10 अगस्त को पांडे लाज नगरा पहुंचकर पत्रकारिता के इस गौरव दिवस के साक्षी बनें और नए पत्रकार साथियों का हौसला बढ़ाएं।