सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सीवान, 10 अगस्त / राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक चलाए जाने वाले राजस्व महा-अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार की शुरुआत सोमवार को की गई।
इस अवसर पर सीवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिला मुख्यालय से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत भूमि संबंधी विवादों के निपटारे, दाखिल-खारिज, नामांतरण, सीमा निर्धारण सहित विभिन्न राजस्व कार्यों को तेज़ी से निपटाया जाएगा, ताकि आम लोगों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाने के लिए अपने संबंधित राजस्व अंचलों में संपर्क करें।अभियान के दौरान विभागीय कर्मियों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और उनके आवेदन मौके पर ही प्राप्त करेगी। प्रचार रथ में अभियान से संबंधित जानकारी वाले पोस्टर और ऑडियो-वीडियो संदेश भी प्रसारित किए जाएंगे।