राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किए बैठक

0
11

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगंज ।गुरुबार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार और अंचल पदाधिकारी मुन्ना कुमार ने राजनीतिक दल के सदस्यो के साथ बैठक किये बैठक में उस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों से विमर्श कर कहा कि चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे आप लोगों का सहयोग आवश्यक है । सहयोग यही होना चाहिए कि कोई भी मतदाता मतदाता पुरीक्षण से बंचित न रहे अगर कोई मतदाता पुरीक्षण कार्य से बंचित रह जाय ,उसे अपने स्तर से बंचित मतदाता का पुनरीक्षण कराया जाय , तथा नए मतदाता का नाम जोड़वाने मे भी आप लोगों का सहयोग होना चाहिए इस मौके पर जदयू के मांझा प्रखण्ड अध्यक्ष योगेश प्रसाद ,भाजपा के सदस्य अशोक कुमार साह , लोजपा के उपेंद्र प्रसाद , राजद के अनिल प्रसाद , जन सुराग के भागवत कुमार सहित इत्यादि लोग थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here