विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
पश्चिम चंपारण जिला में यूरिया खाद की गंभीर किल्लत, तस्करी और कालाबाजारी की शिकायतों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव पंचायती राज प्रकोष्ठ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,शरद चन्द्र पवार सईद सिद्दीकी ने पार्टी अध्यक्ष शरद चंद्र पवार से नई दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। उन्होंने इस विषय में एक विस्तृत पत्र सौंपकर अविलंब ठोस कार्रवाई की मांग की। श्री सिद्दीकी ने कहा कि पश्चिम चंपारण जैसे कृषि-प्रधान क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी कमी से किसान परेशान हैं। सरकारी वितरण केंद्रों और सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
प्रमुख समस्याएं जो पत्र में उठाई गईं
यूरिया खाद की भारी कमी व सरकारी व्यवस्था की विफलता, नेपाल सीमा से बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी और कालाबाजारी, एक बोरी पर 400-500 रुपये अतिरिक्त वसूली।
फर्जी आधार व मोबाइल नंबर से खाद पंजीकरण कर वास्तविक किसानों को वंचित करना।
वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और निगरानी का घोर अभाव
श्री सिद्दीकी ने सुझाव दिया कि चंपारण में शीघ्र पर्याप्त यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित हो। तथा नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए गुप्त निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं। खाद वितरण प्रणाली में डिजिटल ट्रैकिंग लागू की जाए। तथा
दोषी डीलरों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनके अधिकारों की रक्षा की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो इसका गंभीर असर किसानों की फसल और आजीविका पर पड़ेगा, और जन आंदोलन की नौबत आ सकती है।