मुहर्रम पर्व पर इनरवा में शांति समिति की बैठक ,समाज के सभी वर्गों ने सहयोग का दिया आश्वासन!

0
28

रमेश ठाकुर,
रामनगर – नरकटियागंज प०चम्पारण (बिहार)
3-07-2025

मैनाटाड़। इनरवा में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक में इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के दौरान शांति, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना था।थानाध्यक्ष जय कुमार ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और संयम का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।मखिया रामदेव भगत ने भी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम त्याग, बलिदान और प्रेम का संदेश देता है। इसे शांति एवं आपसी भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और पर्व को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक के दौरान आपसी संवाद और सुझावों का आदान-प्रदान कर मुहर्रम को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की रणनीति तैयार की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here