विजय कुमार शर्मा बगहा प०चम्पारण (बिहार)
03-07-2025
रामनगर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीपीओ कार्यालय में एएसपी दिव्यांजलि कुमारी की अध्यक्षता में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम आखाड़ा कमिटी सदस्यों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल लाठी के करतब की अनुमति दी जाएगी, जबकि तलवार या अन्य धारदार हथियारों के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस में डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने पर उपकरण जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि जुलूस का आयोजन सुबह 5 बजे के बाद ही किया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर रील बनाने, लुकार निकालने अथवा अन्य खतरनाक करतब करने से बचने की अपील की गई। खासकर छोटे बच्चों के हाथ में किसी भी प्रकार का हथियार न देने की चेतावनी दी गई। बैठक में जोगिया, मठिया, धनरपा, छवघरिया, मुजरा समेत कई गांवों के आखाड़ा कमिटी सदस्यों ने भाग लिया और प्रशासन के निर्देशों पर सहमति जताई। मौके पर मौजूद शेख औरंगजेब खान ने मोहर्रम को सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार, अभय कुमार, तबरेज आलम, शेख गुड्डू, अलाउद्दीन राईन, डॉ. अफताब आलम सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासन की इस पहल से साफ है कि इस वर्ष मोहर्रम का पर्व सौहार्द और शांति के वातावरण में मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारी की गई है। सभी वर्गों से सहयोग की अपील करते हुए एएसपी दिव्यांजलि कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।