घायल ससुर व पूर्व मुखिया बेतिया रेफर ।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन उपरांत लाल सरैया पंचायत के मुखिया सजरा खातून पति खुर्शीद आलम तथा ससुर पूर्व मुखिया नमाजी मिया के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत मुखिया सजरा खातून के द्वारा थाना में आवेदन प्रति वेदित कर कहा गया है कि पंचायत भवन परिसर में आयोजित झंडोतोलन समारोह के बाद जब वह अपने कार्यालय में बैठने जा रही थी कि लाल सरैया पंचायत वार्ड नंबर 09 निवासी स्व ढोढा सहनी के पुत्र सतन सहनी अपने आठ दस साथियों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर मेरे ऊपर हमला कर दिया।जिससे मैं नीचे गिर पड़ी ।इसी दौरान सतन सहनी ने मेरे गले से मंगलसूत्र और कान का झुमका चोरी की नियत से निकाल लिया।मुझे बचाने जब मेरे पति खुर्शीद आलम दौड़ कर आए तब सतन सहनी एवं उनके सहयोगियों ने मेरे पति को मार पीट कर घायल कर दिया।उसके बाद सतन सहनी ने मेरे ससुर पूर्व मुखिया नमाजी मिया के आंख पर फाइटर से प्रहार कर घायल कर दिया साथ ही सिर पर भी मारा ।मुखिया सजरा खातून ने बताया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत हम लोगों के ऊपर हमला कर मार पीट की गई है।इधर घायल खुर्शीद आलम और नमाजी मिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। गंभीर अवस्था में नमाजी मियां को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है । आवेदिका ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन के संदर्भ में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
इधर इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।