विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
मांझागढ़/गोपालगंज। स्वतंत्रता के 79वें पर्व पर मांझागढ़ में जगह-जगह उत्साह और देशभक्ति के माहौल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। मांझा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख वाजिद अली, अंचलाधिकारी आवास पर अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार, बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार झा, व्यापार मंडल परिसर में अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद, माध्यमिक विद्यालय मांझागढ़ में प्राचार्य अजीत राय, मांझागढ़ उच्चतर विद्यालय में प्राचार्य शमशाद अली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक इब्राहिम, मांझा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, मांझा पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया दिलीप सोनी, मांझागढ़ पुरानी माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य दीनानाथ आर्य तथा नवसृजित विद्यालय प्रताप में प्राचार्य अंबुज कुमार सिन्हा ने झंडा फहराया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह, कर्णपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद, जदयू नेता अमरेंद्र बारी, प्रमोद पटेल, ललन प्रसाद, मोहम्मद अहमद, बीएमसी नवीन कुमार, एकाउंटेंट मुकेश ओझा, डाटा ऑपरेटर सर्वेश गिरी, शिक्षक शौरभ कुमार, सतेंद्र राम, सोनू अली सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।दूसरी ओर, पुरानी बाजार माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया। इसी तरह अन्य विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें शिक्षक अरविंद कुमार, रमेश प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, शिक्षिका स्वेता कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।