गंडक नदी में कूदी महिला को एसएसबी ने बचायी जान।
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

इंडो-नेपाल को बांटने वाली ऐतिहासिक गंडक नदी पर बने पुल के दो नंबर फाटक से एक महिला ने आज सोमवार की सुबह खुदकुशी करने के नीयत से छलांग लगा दी।छलांग लगाते देख सीमा सुरक्षा में तैनात एस एस बी के जवानों ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए नदी में कूदी महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।नदी से निकालने के उपरांत महिला को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में पहुंचाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉ मुकेश कुमार यादव के द्वारा उपचार किया गया।महिला की पहचान मीरा देवी पति सिपाही राम लगूनाहा पतीलार थाना चौतरवा निवासी के रूप में हुई थी निवासी के रूप में हुई है।आत्महत्या करने की वजह के बाबत पूछे जाने पर महिला ने बताया कि मेरे पति बाहर कमाते है।पाटीदार द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ना से परेशान हो कर मैने आत्महत्या करने का विचार कर नदी में छलांग लगाई थी।साथ ही बताया कि मैं गलती से वाल्मीकिनगर पहुंच गई थी।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है।उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है।