विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
कांग्रेस नेत्री एवं बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक आगामी 1 जुलाई से चंपारण के सात दिवसीय दौरे पर आ चुकीं हैं, जिससे पूरे इलाके में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। 1 जुलाई को दिल्ली से अपने पैतृक गांव बड़गो पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया , जहां ट्रस्ट कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं ने पारंपरिक अंदाज में उनका अभिनंदन किया। उसी दिन उन्होंने ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलन-जुलन कार्यक्रम में भाग लिया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया।
2 जुलाई को नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए आम जनता से मिलीं और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा किया ।
3 जुलाई को थरुहट एवं आसपास के क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति और गरीब महिलाओं के बीच संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान के लिए भरोसा भी दिलाया।
4 जुलाई को नरकटियागंज विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगी, वहीं 5 जुलाई को विधानसभा के पूर्वी हिस्सों में भ्रमण कर महिलाओं, युवाओं और किसानों को कांग्रेस की योजनाओं से जोड़ने का संदेश देंगी। 6 जुलाई को वे लौरिया के बॉर्डर क्षेत्र का दौरा कर सीमावर्ती गांवों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनेंगी और उनका समाधान सुनिश्चित करने का वादा करेंगी। दौरे के अंतिम दिन 7 जुलाई को देवराज क्षेत्र में जनसंपर्क के बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी, हालांकि उन्होंने साफ संकेत दिया है कि अगले सप्ताह वे पुनः चंपारण लौटकर जनता के बीच समय बिताएंगी। मंजूबाला पाठक के इस व्यापक दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जनसेवा और सशक्तिकरण के इस संकल्प यात्रा से चंपारण में नई उम्मीदों का संचार हुआ है, जिससे आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।