श्रावणी मेला आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक संपन्न।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया पंचायत के 55 आर डी नहर पुल के समीप स्थित प्रसिद्ध मलंग बाबा स्थान के पावन परिसर में आगामी 30 और 31 जुलाई को श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर समाज सेवी भोला पासवान की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की एक बैठक रविवार को पावन स्थान परिसर में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम पिछले वर्ष के आयोजन में हुए आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसको सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्सोल्लास और धूमधाम से मलंग बाबा के पावन स्थान परिसर में श्रावणी मेला का आयोजन किया जाए। मझौलिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया तथा इस वर्ष भी तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को हनुमान आराधना का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मेला का आयोजन होगा तथा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी गन्ना मंत्री डॉ कृष्णनंदन पासवान चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह भाजपा नगर निकाय अध्यक्ष युवा नेता राहुल कुमार आदि को श्रावणी मेला में शामिल होने के लिए न्योता दिया जाएगा। साथ ही आगत अतिथियों का पूरे मान सम्मान के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में महावीरी अखाड़ा का भी आयोजन होगा।
इस बैठक में सरपंच शिवजी राम अधिवक्ता आशिक अंसारी वार्ड सदस्य अली राज हुसैन सुनील कुमार ग्रहण मांझी दिनेश कुमार मुखिया भाजपा नेता कमल मुखिया हरिशंकर शर्मा हरी पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौरसिया सुजीत कुमार मुन्ना सिंह जोगेंद्र प्रसाद उद्धव शर्मा धीरज चौरसिया पूर्व फौजी ध्रुव बैठा वज़ीर आलम प्रेमचंद महतो हीरा मुखिया मंगल महतो पुन देव पासवान मनु पासवान भारत भूषण पांडे रूपेश कुमार पांडे जटाशंकर दुबे विनोद ठाकुर सुनील कुमार पूरण मांझी दिनेश पटेल भरत महतो आदि ग्रामीण और धर्म प्रेमी उपस्थित थे।