गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगंज। वर्ष 2025 के प्रकाशित मतदाता सूची से वर्ष 2003 के मतदाता सूची का मिलान करने को लेकर शुक्रवार को माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझा में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जुड़े सभी कमियों का शिविर लगाकर मतदाता सूची का मिलान कराया गया।इस दौरान उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने शिविर में पहुंच कर बी एल ओ द्वारा की जा रही मतदाता सूची का मिलान कार्य का जायजा लिया । बी एल ओ द्वारा की जा रही मिलान में गड़बड़ी पर डी डी सी ने सभी कमियों को फटकार लगाते हुए सही से मतदाता सूची का मिलान करने तथा जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का निदेश दिया। जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंड में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं का गणना प्रपत्र का सत्यापन बूथ लेवल आफिसर बी एल ओ द्वारा घर घर पहुंच कर किया जा रहा है। मांझा में लगभग 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्रारुप का डिजिटिलाइजेशन बी एल ओ के द्वारा किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वर्ष 2025 एवं 2003 के मतदाता सूची का मिलान कर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान जिन मतदाता का नाम वर्ष 2003 के मतदाता सूची में नाम दर्ज है।उनसे बीएलओ के द्वारा सिर्फ मतदाता सूची का छाया प्रति लेना है। वहीं जिसका नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनसे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए ग्यारह पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र की छाया प्रति बीएलओ के पास जमा करना है।