शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार मतदाता गहन पूरा निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में 7 बीएलओ द्वारा गहन पुनरीक्षण के कार्य को ससमय पर अपलोड और जमा नहीं किया गया। जिसको लेकर वाल्मीकिनगर विधानसभा 01 के 7 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य सभी को ससमय पर बीएलओ को जमा करना अनिवार्य है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लापरवाही करने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।