मझौलिया में मची कुश्ती महा दंगल की धूम।

0
48

अखाड़े में देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेंच।

जोश उमंग और जीतने की कला सीखाता है पहलवानी।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

नाग पंचमी पर्व के पावन अवसर पर इन दिनों मझौलिया प्रखंड में कुश्ती महा दंगल की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार को शेख मझरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में कुश्ती महा दंगल का शुभारंभ पंचायत के मुखिया हरी लाल यादव ने फीता काटकर किया।
अपने संबोधन में मुखिया हरी लाल यादव ने कहा कि प्राचीन काल से ही कुश्ती दंगल की प्रधानता रही है। शारीरिक विकास और मजबूती के लिए पहलवानी करना लाभदायक साबित होता है। आज के दौर में कुश्ती दंगल की परंपरा से युवा वर्ग दूर भाग रहा है। उन्होंने युवा वर्ग से कुश्ती दंगल की परंपरा को जीवंत रखने में योगदान देने की अपील की।

कुश्ती दंगल मुकाबला में लालू पहलवान राजू खलीफा प्रदीप पहलवान जोगी पहलवान का मुकाबला काफी रोचक रहा। इस अवसर पर वार्ड सदस्य दिलीप कुमार यादव नारायण ठाकुर रामनाथ यादव दारोगा सोनू कुमार निर्णायक सीताराम खलीफा समेत भारी संख्या में कुश्ती दंगल प्रेमी उपस्थित थे। इधर ऐतिहासिक शिव मंदिर अहवर कुड़िया परिसर में भी कुश्ती महा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान बंगाल नेपाल आदि के पहलवानों ने कुश्ती के दाव पेंच दिखाकर उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसमें अरविंद पहलवान नजीर पहलवान नागेंद्र दास बाबा पहलवान पारस थापा पहलवान राणा पहलवान बसंत पहलवान रामबाबू पहलवान बाबर पहलवान उमेश पहलवान सुरेश पहलवान बादल पहलवान आदि का मुकाबला काफी सराहा गया।

कुश्ती महा दंगलआयोजन में विकास कुमार तिवारी विनोद तिवारी सुधीर तिवारी विनय कुमार तिवारी पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार सोनू कुमार गुप्ता बलिराम यादव सुभाष भगत गणेश यादव अजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
निर्णायक की भूमिका पहलवान विकास कुमार ने काफी सुंदर ढंग से निभाया।
दर्शकों ने पहलवानों का उत्साह जोरदार ढंग से तालियां बजाकर किया। विजेता पहलवानों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here