अनिल कुमार शर्मा – मझौलिया, पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 05-08-2025
मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौक पर तैनात डायल 112 की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। वायरल हो रहे एक वीडियो में मझौलिया 112 यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा खुलेआम घूस लेते हुए देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार मुखर्जी, जो डायल 112 सेवा में कार्यरत हैं, एक जमीनी विवाद के मामले में पैसे की मांग करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी पहले 2000 रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में रकम घटाकर 1000 रुपये कर दी गई। पीड़ित द्वारा केवल 500 रुपये देने की बात कही गई, जिसे वह मौके पर ही हाथ में लेते हुए कैमरे में कैद हो गए।
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। आए दिन बिहार में अधिकारियों की घूसखोरी निगरानी विभाग के द्वारा पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आता है जिन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होती है फिर भी कई ऐसे अधिकारी हैं जिनके अंदर थोड़ा भी डर नाम का भय व्याप्त नहीं है
इस पूरे मामले पर जब पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. शौर्य सुमन से बात की गई तो उन्होंने कहा, “वायरल वीडियो की जानकारी हमें प्राप्त हुई है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। यदि वीडियो सत्य पाया गया तो संबंधित पुलिसकर्मी पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस विभाग को लेकर जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई की आवश्यकता है। जिले में पहले भी कई बार पुलिस पर घूसखोरी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार वीडियो साक्ष्य ने मामले को और गंभीर बना दिया है। अब देखना यह है कि क्या इस वायरल वीडियो से उक्त पुलिसकर्मी पर करवाई होती है या नहीं जो प्रश्न की बात होगी।