दलालों एवं माफियाओं पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर।।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
मझौलिया थाना अध्यक्ष के पद पर बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर अवनीश कुमार ने योगदान दिया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए नए थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने जोरदार शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में अमन चैन और शांति कायम रहे उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाना में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी तथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेताया कि दलालों एवं माफियाओं पर पैनी नजर रखी जाएगी। थाना परिसर में प्रत्येक दिन आने वाले बिना काम के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी तथा मीडिया से सहयोग करने की अपील की तथा बताया कि
रात्रि गश्ती ,दिवा गस्ती संध्या गस्ती बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शराबबंदी कानून को भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।