उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जौनपुर। जिले की पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भीषण लूटकाण्ड का पर्दाफास कर दिया है। बीते 31 जुलाई की शाम मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार में वक्रांगी केन्द संचालक से अज्ञात बदमाशों ने असलहों के दम पर नौ लाख 27 हजार लूट कर फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास लूट आठ लाख दस हजार रूपये भी बरामद किया है। पकड़े गये दो आरपियों पर कई मुकदमें दर्ज है।
एसपी डा0 कौश्तुभ आज पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से बीतचीत में बताया कि वारदात के बाद इस मामले की खुलासें के लिए चार टीमें गठित की गयी थी। यह टीमें लूटरों तक पहुंचने के लिए 72 घंटे में साढ़े पांच सौ सीसीटीवी को खंगाली थी जिसके बाद बदमाशों की शिनाख्त हो पायी। आज मुखवीर की सूचना पर नेवढ़ियां,मड़ियाहूं,बरसठी, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी अरविन्द राजभर निवासी जयरामपुर थाना मड़ियाहूं, राजन राजभर निवासी हरसोस थान जंसा जनपद वाराणसी,विकास राजभर निवासी ग्राम काकोरी थाना जलालपुर को होरैया पुलिया के पास घेराबंदी करके पकड़ लिया हलांकि बदमाश पुलिस से बचकर भागने के चक्कर मोटर साईकिल से गिरकर घायल भी हो गये।एसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों बदमाशो की तलासी लेने पर लूट के आठ लाख दस हजार रूपयें,एक मोटर साईकिल और वारदात में प्रयोग के लिए असलहे बरामद हुआ है।