भितहा प्रखंड सभागार में राजस्व महाभियान को सफल बनाने हेतु बैठक की गई।

0
100

भितहा पश्चिम चंपारण से अजय गुप्ता की रिपोर्ट

भितहा– मंगलवार को प्रखंड सभागार में सीओ मनोरंजन शुक्ला द्वारा सभी विभाग के कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया गया। वही बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मनोरंजन शुक्ला ने कहा कि सरकार के द्वारा आपके जमीन की त्रुटि को सुधार के लिए यह महा अभियान चलाया जा रहा है ताकि आपके जमीन संबधित समस्याओं का निपटारा आपके दरवाजे पर हो सके। सीओ राजस्व सम्बन्धी अभियान के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान के तहत गठित टीम प्रत्येक हल्का में घर घर जाएगी। वार्ड स्तर पर दो बार कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रैयत को उनके जमाबन्दी का प्रिंट प्रति उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आपके जमाबन्दी में खाता खेसरा या नाम मे कही त्रुटि हुई है। या आपका जमाबन्दी आफ लाइन चलता है लेकिन ऑनलाइन नही हुआ है। तो उसके लिए आपको एक फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। वही अगर आपके पूर्वज के नाम से जमाबन्दी चल रही है तो उसका उत्तराधिकार का दाखिल खारिज करा सकते है। अगर आप आपसी बटवारा के लिए सभी हकदार तैयार है तो इस माह अभियान के तहद जमीन का बटवारा करा सकते है । वही परिमार्जन की प्रक्रिया भी इसी दौरान किया जाएगा। वही अलग अलग पंचायतों के लिए हल्कावार कैम्प के लिए तिथि निर्धारित किया गया है उस तिथि पर सम्बंधित टीम कैम्प का आयोजन कर त्रुटि सम्बंधित फार्म भरवायेगी। एवं सुधार का कार्य 21 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस महा अभियान को सफल बनायें। बैठक में भितहा बीडीओ मनोज कुमार पंडित, राजस्व अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, बीससुत्री अध्यक्ष मुन्ना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पूर्व प्रमुख तबरेज आलम,मुखिया रामाधार यादव, मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन,मुखिया प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, सरपंच बोदर यादव, सरपंच भोला बैठा, समाजसेवी जावेद अख्तर, सहीत सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,सभी हल्का कर्मचारी,सभी कर्मी सहीत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here