Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
Homeदुनियाभारत से नेपाल जाने के लिए अब आधार कार्ड या पहचान-पत्र आवश्यक।

भारत से नेपाल जाने के लिए अब आधार कार्ड या पहचान-पत्र आवश्यक।

अब बिना आधार या बिना पहचान- पत्र का नहीं जा सकेंगे नेपाल, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के वाल्मीकि नगर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी गंडक बराज के अधिकारियों के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद सुरक्षा कारणों से व्यवस्था सख्त कर दी गई है। यदि कोई भारतीय व्यक्ति नेपाल पड़ोसी देश में जाने की सोच रहे हैं,तो अपने साथ अपना आईडी प्रूफ,आधार कार्ड, पहचान-पत्र आदि ले आना ना भूले। बिना पहचान- पत्र के किसी भी व्यक्ति को भारतीय सीमा से नेपाल क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए गंडक बाराज पर तैनात सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि कमांडेंट तापेश्वर राऊत के दिशा- निर्देश पर सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखकर नेपाल जाने वाले सभी लोगों को आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है बिना आईडी प्रूफ नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वाल्मीकि नगर सीमा क्षेत्र में चौक चौराहों पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात किया गया है । जिससे किसी भी संदिग्ध और अजनबी गतिविधि पर विराम लगेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस या सशस्त्र सीमा बल को अपना मित्र मानकर बिना डरे सूचित करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!