भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 120 बोतल ओनेरेक्स कफ सिरप के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

0
22

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने में एसएसबी 21वीं बटालियन को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने नेपाल के रानीनगर निवासी तस्कर प्रशांत कुमार पुन, पिता यम प्रसाद पुन को दबोच लिया।

तस्कर के पास से 120 छोटी बोतलें प्रतिबंधित ओनेरेक्स कफ सिरप बरामद की गईं, जिसमें कोडीन फॉस्फेट व ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड जैसे नशीले रसायन पाए गए हैं। यह दवाएं कार में छुपाकर नेपाल भेजने की तैयारी थी, लेकिन सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुंवर ने बताया कि आरोपी को एसएसबी ने थाना को सौंप दिया है, जहां आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह कफ सिरप वाल्मीकिनगर स्थित एक दवा दुकान से खरीदा था और नेपाल में सप्लाई करने वाला था। उसके पास से एक बिहार नंबर की कार भी बरामद की गई है।

सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और गश्त को पहले से अधिक सख्त कर दिया गया है, खासकर रात के समय चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि असामाजिक तत्व खुली सीमा का फायदा न उठा सकें। एसएसबी और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से इस तरह की तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here