Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
Homeआस पासभागलपुर में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - भागलपुरी सिल्क साड़ी एंड अदर फैब्रिक'...

भागलपुर में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – भागलपुरी सिल्क साड़ी एंड अदर फैब्रिक’ का हुआ उद्घाटन

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

भागलपुर, 29 अप्रैल 2025 एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के वित्तीय सहयोग से सुविधा संस्था द्वारा एफआरडीपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – भागलपुरी सिल्क साड़ी एंड अदर फैब्रिक’ का उद्घाटन ग्राम पुलवारिया, प्रखंड जगदीशपुर, जिला भागलपुर, बिहार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक, भागलपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर माननीय श्री नितेश झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सहभागियों की उपस्थिति में सेंटर का उद्घाटन किया और सभा को संबोधित किया।

श्री झा ने अपने संबोधन में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की भूमिका, केंद्र की स्थापना के उद्देश्यों तथा सतत विकास के लिए सामुदायिक सहभागिता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह सेंटर भागलपुरी सिल्क उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में मदद करेगा और स्थानीय कारीगरों व युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक सशक्तिकरण और पारंपरिक हस्तशिल्प के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ, कारीगर, प्रशिक्षक और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

संस्था की ओर से कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर अरविंद कुमार, मिथिलेश पाण्डेय, रितेश भगत, विभीषण कुमार, नरेश, प्रकाश तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।यह सेंटर भविष्य में भागलपुरी सिल्क को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!