विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पैरवी और दलाली का खेल खेल रहे भीम आर्मी के नेता को बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने रंगे हाथों पकड़ लिया. यह घटना एसपी कार्यालय परिसर की है, जहां एक पीड़ित से पैसे मांगते हुए दीपक राम को गिरफ्तार किया गया. मामला कुछ यूं है कि विजय कुमार, जो कालीबाग के निवासी हैं, एक ज़मीनी विवाद को लेकर बेतिया एसपी कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. लेकिन एसपी से मिलने से पहले ही वहां मौजूद भीम आर्मी का नेता दीपक राम उनसे संपर्क में आया और खुद को मददगार बताकर 25 हजार रुपये की मांग करने लगा. दीपक राम ने विजय को गुमराह करते हुए भरोसा दिलाया कि वह उनका काम करवा देगा.इस पूरे घटनाक्रम की भनक खुद बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन को लग गई. एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यालय से बाहर आकर दीपक राम को एक फरियादी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दीपक को नगर थाना भेज दिया गया, जहां पीड़ित विजय कुमार के आवेदन पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.