उत्तर प्रदेश की रायबंधु बस को पकड़ कर किया थाना को सुपूर्द, जताया आक्रोश
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया ट्रान्सपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन यात्री बसों की परमीट को लेकर काफी सख्त है। तथा उत्तर प्रदेश से बिहार के बगहा और बेतिया नियमित चलने वाली बसें बीना परमीट और कागजात की चलने का आरोप लगाते हुए रविवार को उत्तर प्रदेश के एक रायबंधु बस को पकड़ कर चौतरवा थाना को सुपूर्द किया है। बेतिया ट्रान्सपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह, लव कुश बस के मालिक ध्रुव कुशवाहा, जय मां भवानी बस संजय उपाध्याय, जय श्री महाकाल बस, शाहिल सिंह, हरि ओम बस, मनोज सिंह, दिलीप शर्मा, गौरव बस, डब्बलू शुक्ला, मिश्रा बंधू बस, प्रफुल्ल तिवारी, सिंह बस, गुड्डू सिंह समेत ट्रान्सपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों और बस मालिकों ने आरोप लगाया कि रायबंधु बस का परमीट नहीं है, तथा कागज फेल है। तो किस परिस्थिति में जिला परिवहन विभाग के द्वारा उक्त बसों को संचालित की जाती है। उन्होंने डीटीओ पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में वे जिलाधिकारी प चम्पारण बेतिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, बेतिया, पुलिस अधीक्षक बेतिया और पुलिस अधीक्षक बगहा को एक लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दे दी गई है। उक्त सभी पदाधिकारियों को दिये गए आवेदन पत्र में ट्रान्सपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन बेतिया ने बताया है कि बेतिया बस स्टैंड और लौरिया से प्रतिदिन सुबह पांच बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक उतर प्रदेश एवं बिहार नंबर की बसों का गोरखपुर के लिए परिचालन होता है। जिससे हम लोगो की बसें जो तिरहुत प्रमंडल से प्राप्त स्थायी परमीट जो बेतिया से बगहा भाया लौरिया, इंगलिसिया, चौतरवा होतें बगहा तक जाती है। उसके आगे – आगे बेतिया से चौतरवा तक, लौरिया से चौतरवा तक और लौरिया या बेतिया तक लगभग 50 उत्तर प्रदेश की बसों का परिचालन अवैध रुप से होता है। उन्होंने गोरखपुर के अवैध बस परिचालन को अबिलंब रोकने की मांग की है। कहा है कि ये बसें बिहार सरकार को ना टैक्स देती है ना परमीट है। जिससे बिहार सरकार की राजस्व की बहुत बड़ी क्षति हो रही है। इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी ललन कुमार के पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया, तो उनका सरकारी मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ था।