लापरवाही पर सख्त चेतावनी अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती का कड़ा रुख
मरीजों के परिजनों से की सहयोग की अपील
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार
बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) की आपातकालीन सेवा में बुधवार की रात अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने अचानक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके पहुंचते ही आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक, प्रशिक्षु चिकित्सक, नर्सिंग व मेडिसिन स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई।निरीक्षण के दौरान चाकूबाजी की घटना में घायल दो महिलाओं के लैब टेस्ट में लापरवाही मिलने पर अधीक्षक ने संबंधित तकनीशियन को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि कोताही दोहराने पर निलंबन की कार्रवाई होगी। दोनों घायलों को तत्काल शल्य चिकित्सा कक्ष भेजा गया, जहां कुछ ही देर में ऑपरेशन शुरू किया गया।

इसी बीच, टीबी और डेंगू के एक मरीज के परिजनों की शिकायत पर अधीक्षक ने मौके पर चिकित्सक और नर्स को बुलाकर पूछताछ की। जांच में परिजन की शिकायत झूठी पाई गई। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी के बावजूद अस्पताल में तैनात डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हर संभव सेवा देने में जुटे हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ. भारती ने एक-एक मरीज के इलाज की रिपोर्ट देखी और आवश्यक निर्देश दिए। मरीजों और उनके अभिभावकों ने इलाज की गुणवत्ता पर भरोसा जताते हुए संतोष व्यक्त किया।

हाल के दिनों में जीएमसीएच से जुड़ी सुर्खियों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. भारती ने कहा, “कुछ घटनाओं से पूरे अस्पताल का आकलन नहीं किया जाना चाहिए। सैकड़ों मरीज यहां स्वस्थ होकर अपने घर लौटते हैं। जीएमसीएच में निराशा का माहौल न बनाएं, बल्कि सहयोग और विश्वास बनाए रखें।