विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार

बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ 11 गोलियां दाग दीं, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. जब अधिकांश जवान ड्यूटी से लौटकर आराम कर रहे थे. उसी दौरान बैरक में अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी और अफरा-तफरी मच गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिससे जवानों और अधिकारियों में दहशत फैल गई. आरोपी लगातार हथियार लहराता रहा और आत्मसमर्पण के मूड में नहीं था. जिसे पुलिस अधिकारियों को उसे नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंत में उसे हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना लाया गया।

रविवार की बीती रात लगभग 10:30 बजे रात्रि में पुलिस केंद्र बेतिया स्थित सिपाही बैरक में सिपाही/1130 सोनू कुमार और सिपाही/1131 सर्वजीत कुमार दोनों 2013 बैच के सिपाही के बीच आपसी रंजिश के कारण सिपाही/1131 सर्वजीत कुमार के द्वारा सिपाही/1130 सोनू कुमार को सरकारी इंसास राइफल से गोली मार दिया गया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष के द्वारा सिपाही (अभियुक्त) सर्वजीत कुमार को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया इस दौरान पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण क्षेत्र बेतिया, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1,FSL टीम की उपस्थिति में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया । गिरफ्तार सिपाही/1131 सर्वजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

बतादे की बेतिया जिला बल के सिपाही/1130 सोनू कुमार की असामयिक दुःखद मृत्यु हो गयी। स्व0 सोनू कुमार एक विनम्र और कर्मठ सिपाही थे। पुलिस उप- महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एवम अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा आज दिनांक-20.04.2025 को पुलिस केन्द्र बेतिया में स्व0 सोनू कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दुःख के इस घड़ी में बेतिया पुलिस की संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है।