गोपालगंज के विजयीपुर से शंकर जी की रिपोर्ट
बिहार में वर्ष 2013 से विद्युत विभाग के लिए बिलिंग व राजस्व संग्रहण का कार्य कर रहे RRF और MRC कर्मियों ने सरकार से समायोजन की माँग को लेकर आंदोलन की चेतावनी देते हुए भोरे के लखराव पावर स्टेशन में प्रदर्शन भी किया जिसमें भोरे और विजयीपुर के तिन दर्ज से अधिक फ्रेंचाइजी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। संघ का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना लागू होने से इन कर्मियों के सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। संघ ने मांग की है कि सभी कर्मियों को पंचायत पर्यवेक्षक के पद पर समायोजित किया जाए, जिससे न केवल उनके परिवार भूखमरी से बच सकें, बल्कि विभाग को भी तकनीकी सहयोग मिलता रहे। संघ ने 23 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजा था, पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 6 अगस्त तक कोई वार्ता नहीं होती, तो 7 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की सराहना करते हुए कर्मियों के समायोजन की भी अपील की है। इस दौरान रोहित कुमार द्विवेदी बृजेश यादव सतीश तिवारी, आकाशपांडे विनीत कुमार, सुरेंद्र कुशवाह पीयूष सिंह श्याम बिहारी कुशवाहा अर्जुन कुमार धर्मेंद्र यादव संदीप कुमार राजूराम धनंजय कुमार संजय कुमार तिवारी भारत चौहान सहीत सभी फ्रेंचाइजी के सदस्य मौजूद रहे।