देखिए बिहार में दारू बंदी को लेकर तस्करों का अजब गजब जुगाड़

0
20

प्याज की बोरी में छिपकर लाई जा रही थी विदेशी शराब

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

तू डाल, डाल तो मैं पात,पात जिस कहावत को चरितार्थ कर रहा है बिहार में शराबबंदी आपको बता दे की बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है फिर भी धंधे को अंजाम देने के लिए तस्करों के द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं मंगलवार को धनहा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कुल 47 लीटर 300 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त की है। पहली कार्रवाई में ग्राम तमकुहा निवासी प्रमोद यादव, पिता – स्वर्गीय रामनारायण यादव को तीन कार्टून ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की मात्रा 23 लीटर बताई गई है। वहीं दूसरी कार्रवाई रतवल पुल के पास हुई, जहां एक बाइक की डिक्की और उस पर लदे प्याज के बोरे में छिपाकर लाई जा रही ‘8 PM’ ब्रांड की शराब पकड़ी गई। इस दौरान पुलिस को 24 लीटर 300 मिलीलीटर शराब बरामद हुई। हालांकि, इस मामले में मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।

मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान धनहा थाना की पुलिस को यह कामयाबी हाय लगी है  इस बाबत थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि फरार कारोबारी की पहचान कर ली गई है और उसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस घटना से यह साफ है कि शराब तस्कर अब भगवान की तरह हो गए हैं जो दिखते नहीं लेकिन मिलते हर जगह हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद तस्करी के ये तरीके शराबबंदी कानून की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here