विजय कुमार शर्मा – बगहा (पश्चिम चंपारण)
दिनांक:- 23-07-2025
65 बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र, बगहा में बिहार पुलिस के नव चयनित 230 आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बीच बढ़ते समन्वय और सहयोग का जीवंत उदाहरण बना।
समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस शुभारंभ समारोह में एसएसबी और बिहार पुलिस के कई उच्चाधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
•श्री एस. सुब्रमण्यम, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी, बेतिया
•श्री हरिकिशोर राय, IPS, उप महानिरीक्षक, बिहार पुलिस, चंपारण रेंज
•श्री सुशांत कुमार सरोज, IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बगहा
•श्री नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट, 65 बटालियन एसएसबी, बेतिया
10 माह का गहन और विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम
बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित इन नव आरक्षियों को आगामी 10 माह तक शारीरिक, मानसिक, तकनीकी और वैधानिक कौशल से लैस किया जाएगा। प्रशिक्षण के मुख्य घटकों में शामिल हैं:
•शारीरिक अभ्यास, पीटी, योग, और ड्रिल
•आधुनिक हथियारों का संचालन एवं खाली हाथ युद्ध तकनीक
•फील्ड क्राफ्ट, प्राथमिक उपचार, विस्फोटक एवं नक्शा पठन
•दंगा नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, GPS एवं Maverick App का प्रयोग
•भारतीय संविधान, विधि ज्ञान और नैतिक पुलिसिंग
दक्ष प्रशिक्षकों की देखरेख में होगा प्रशिक्षण
यह पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएसबी के अनुभवी और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में संचालित किया जाएगा। इसके लिए एसएसबी मुख्यालय, नई दिल्ली से विशेष प्रशिक्षकों को भी बुलाया गया है। प्रशिक्षण केंद्र में बैरक, भोजनालय, कक्षाएं, खेल मैदान, चिकित्सा सुविधा, बाधा दौड़ मार्ग और मनोरंजन कक्ष जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा रखेंगे सीधी निगरानी
इस प्रशिक्षण की समग्र निगरानी एसपीजी कमांडो रह चुके 65 बटालियन के कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा स्वयं कर रहे हैं। उनका नेतृत्व और अनुभव प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
एकता, समन्वय और राष्ट्र
निर्माण की दिशा में सशक्त पहल
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सिर्फ एक शैक्षणिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि दो सुरक्षाबलों एसएसबी और बिहार पुलिस के बीच समन्वय, विश्वास और साझी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पहल आने वाले समय में राज्य और केंद्रीय बलों के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।