गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगज । बुधवार को सुबह से शाम तक मांझागढ़ में बिजली सप्लाई नही होने से उपभोक्ता परेशान रहे बताते चले कि मांझागढ़ मिनी विधुत पावर हाउस से मांझागढ़ में बिजली की सप्लाई उपभोकाओ को दी जाती है । परन्तु बिजली विभाग की उदासनिता के कारण तथा बराबर मांझागढ़ में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को नियमित बिजली की सप्लाई नही हो पाती है । जिसके के कारण सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने की वादे पर पानी फिर रहा है । वही गर्मी भरी उमस में बिजली की सप्लाई नही होने से मांझागढ़ के उपभोक्ता सुबह से शाम तक गर्मी भरी उमस से परेशान थे ।