बाल्मीकि नगर में विकास का बिगुल! 1100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

0
151

बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

बाल्मीकि नगर। सीमांचल के ग्रामीण इलाकों में विकास की नई गूंज सुनाई दी, जब ग्रामीण विकास विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को जिले में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में पक्की सड़कें, पुल-पुलियां और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के कई बड़े काम शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से गांवों की तस्वीर बदल जाएगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधि


कार्यक्रम में वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, लौरिया विधायक विनय बिहारी, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, एमएलसी भीष्म साहनी, पूर्व विधायक प्रभात रंजन और वाल्मीकि नगर विधानसभा प्रभारी अजय कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here