बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा का चंपारण दौरा, 12 अगस्त तक चलेंगे मिलन-जुलन कार्यक्रम

0
31

रमेश ठाकुर – नरकटियागंज पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 05-08-2025

बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक आगामी सप्ताह नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा करेंगी। इस दौरान वे लोगों से मिलन-जुलन, जनसमस्याओं से अवगत होने और बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा जैसे कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत 05 अगस्त 2025 को होगी, जब वे दिल्ली से चलकर अपने ससुराल बड़गो पहुंचेंगी। वहाँ वे लोगों से आत्मीय मिलन के साथ-साथ बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा चंपारण क्षेत्र में चल रहे लोकहित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगी।

06 अगस्त 2025 को वे नरकटियागंज विधानसभा के धोबनी पंचायत के अंतर्गत धोबनी, रमौली, सुगौली सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर लोगों से संवाद करेंगी।

07 अगस्त 2025 को नेत्री लाकड़ सिसई पंचायत का दौरा करेंगी, जहाँ वे आम लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगी।

08 अगस्त 2025 को व्यासपुर, मलाही टोला और तेलपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम निर्धारित है। यहां वे खासतौर पर महिलाओं और वंचित समुदायों से संवाद करेंगी।

09 अगस्त 2025 को मंजूबाला पाठक का कार्यक्रम जयमंगलापुर, सोपवा, राजपुर, जुड़ी मियां टोला, हरदिया और नरकटियागंज शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित है, जहाँ वे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से संवाद करेंगी।

10 अगस्त 2025 को वे नरकटियागंज के सीमावर्ती क्षेत्र थरुहट का दौरा करेंगी, जहाँ वे विशेष रूप से आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति की जानकारी लेंगी।

11 अगस्त 2025 को उनका दौरा अख्वा जमुनिया, मुसहरवा, कटहरी और साथी क्षेत्रों में निर्धारित है। इस दिन वे स्थानीय विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास करेंगी।

12 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेत्री रोवारी, रामपुरवा, मनवा परसी, बढ़निहार जैसे क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगी और इसके उपरांत दिल्ली वापसी करेंगी। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, वे अगले सप्ताह पुनः चंपारण लौटकर शेष क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी।

इस सात दिवसीय दौरे का मुख्य उद्देश्य जनसुनवाई, समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से सीधा संवाद, और ट्रस्ट के लोक कल्याण कार्यक्रमों का मूल्यांकन है। उनके इस दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here