शादमान शकील हैदर / विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा 04 विधानसभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने ग्रामीण महिलाओं और लोगों से जनसंवाद सभा के माध्यम से समस्याओं को सुना ।
यह जनसंवाद कार्यक्रम बगहा एक प्रखंड के सलहा बरियरवा पंचायत के अलग अलग दो स्थानों पर क्रमशः बरियरवा के राम जानकी मंदिर तथा सलहा के जिगना बगीचा में किया गया।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को दिनेश अग्रवाल ने संबोधित किया। प्रखंड स्तर पर हो रहे लगातार सभाओं के माध्यम से जनता से रूबरू हो रहे दिनेश अग्रवाल वाल्मिकीनगर लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे और अबकी बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से बगहा विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे और यथासंभव त्वरित निष्पादन करने की कोशिश कर रहे हैं।

बताते चले की दो दिनों से हो रही बारिश में भी दिनेश अग्रवाल से मिलने और उनके संबोधन को सुनने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मौके पर जितेन्द्र कुमार,प्रेमशंकर सिंह,अशोक राव,शैलेन्द्र द्विवेदी,नरेश यादव,नसीम अशरफ,तारकेश्वर यादव,सूरज कुमार,जयनारायण राम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।