विजय कुमार शर्मा – बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 09-08-2025
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बेतिया जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश और अधीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बगहा अनुमण्डल क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, 09 अगस्त की सुबह उत्पाद विभाग की गठित टीम बांसी चेकपोस्ट के पास धनहाँ पुल पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक छः चक्का डीसीएम ट्रक (निबंधन संख्या UP13BT-2397) संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। टीम ने इशारा कर वाहन को रोकवाया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम विरेंद्र सिंह, पिता-गिरिराज सिंह, उम्र 47 वर्ष, निवासी मुकिमपुर शिवारी, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश बताया।
वाहन की बारीकी से तलाशी लेने पर टीम को ट्रक के अंदर बने एक गुप्त तहखाने से रॉयल ग्रीन ब्रांड की कुल 2214 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जो 250 कार्टून में पैक थी। यह मात्रा इतनी अधिक है कि इसे जिले में अब तक की बड़ी बरामदगियों में गिना जा रहा है।
प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश से लेकर बेतिया ला रहा था, जहाँ से कोई अन्य चालक इसे आगे ले जाने वाला था। हालांकि, उसने आगे के गंतव्य और तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की जानकारी होने से इंकार किया।
बरामद विदेशी शराब एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
अभियान का नेतृत्व निरीक्षक मद्य निषेध श्री प्रमोद कुमार ने किया, जिनके साथ सैप के जवान और होमगार्ड बल के सदस्य तैनात थे। अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार होती रहेंगी। चुनाव के दौरान शराब तस्करी के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे अवैध शराब के बारे में प्रशासन को तुरंत सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।