विजय कुमार शर्मा – बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 02-06-2025
मुहर्रम एवं महावीरी झंडा जैसे आगामी पर्वों को लेकर बगहा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद रामनगर, अंचल अधिकारी रामनगर, सहायक अभियंता विद्युत बगहा-2, थानाध्यक्ष बगहा, रामनगर, पटखौली सहित संबंधित थाना क्षेत्रों के कई पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।बैठक में आगामी मुहर्रम व महावीरी झंडा के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रात्रि में किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। यह निर्णय सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे कि शांति और व्यवस्था बनी रहे।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि वे पर्व-त्योहारों को आपसी भाईचारे, सहयोग और सौहार्द के साथ मनाएं। सभी समुदायों से आग्रह किया गया कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। इसके साथ ही, प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति या समूह अफवाह फैलाकर या किसी भी रूप में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस एवं प्रशासन की टीम हर स्तर पर निगरानी और गश्त करेगी, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

बैठक का उद्देश्य साफ था—त्योहारों को शांति, सुरक्षा और भाईचारे के साथ मनाया जाए, और कोई भी गतिविधि समाज में तनाव या टकराव का कारण न बने। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि स्थानीय स्तर पर सजगता और संवेदनशीलता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।